R.I.P. Padmabhushan Shri. Jagjit Singh (Gazhal King)
तेरी कमी हमे खलेगी
तू रहे न रहे जहाँ में
तेरी आवाज़ अमर रहेगी
कागज की कश्ती अब
तुफानो में समां गयी
तेरी जानेकी खबर
धड़कने थमा गयी
रिन्दों के साथ जब
मयखाने सजते थे
तेरे तराने सभी
हमेशा ही बजते थे
याद आता है अब भी
तेरे नगमो का जमाना
वोह टूटते पैमाने
वोह साकी का अफसाना
नगमो को कई तुने
जिन्दा कर दिखाया था
कभी मुस्कराहट दी
कभी यूँही रुलाया था
तेरी हर ग़ज़ल पर
मुहसे 'वाह' निकलती
दिलको जब छूता तू
दिलसे आह निकलती
तेरे जाने से गमगीन
आज सारा हिंदोस्ता है
जाये कही भी तू मगर
हर दिल में तू बसता है
जग जिता तुने 'जगजीत'
रोशन किया देश का नाम
बादशाह-ए-ग़ज़ल तूझे
देश का आखरी सलाम
- दीपबाझीगर
( Tribute to 'King of Gazhal' Padmabhushan Shri.Jagjit Singh. )
What a soulful tribute, only you could do it. May he rest in peace...
ReplyDeleteSaru
Thanks SARU,that was indeed a great compliment from you..
ReplyDeleteA very Jagjeet Singh like tribute. Surely We will miss him, but I guess people like him hardly die.
ReplyDeleteHe will remain alive in the hearts of his innumerable fans.
Very well said Neeraj..thanks 4 ur wonderful comment
ReplyDelete