Karva Chauth
KARVA CHAUTH ( करवा चौथ )
![]() |
Karva Chauth 2011 (Image courtesy: IloveIndia) |
झाडू-बेलन भांज्नेवाली नारी
पहने लाल सुहागन साडी,
कर रही इंतज़ार पिया का
उतने में आ गयी उसकी गाडी
मुस्कुरा कर देखा उसने
दोनों रूबरू हुए
जल्दी फ्रेश हो जाओ
पेटमे दौड़ रहे चूहे
सोचा मनमे उसने
पति भी घर आ पहुँचा है
पर कमबख्त ये चाँद
जाने कहाँ छुप गया है ?
चाँद था स्ट्राइक पर उस दिन
तारे थे हरताल पर
भूकी नारी कोसे चंदा
करवा चौथ के रात पर
देख बेचैनी उसकी
पति से रहा न गया
लेकर ग्लास पानी का
वो उसके पास गया
हसकर बोला जानेमन
देखो चाँद जमीनपर आया
ग्लास के पानी में उसे,
उसीका प्रतिबिम्ब दिखाया
शरमाकर वोह लिपटी उसको
दोनों हो गए लोटपोट
बधाई सबको इस पर्व की
हैप्पी करवा चौथ
- दीपबाज़ीगर
Fake News:
Media is discussing Priyanka Chopra's fast of Karva Chauth for Shahrukh Khan,
But they treated Karan Johar's Karva Chauth for SRK as a normal phenomena :P
But they treated Karan Johar's Karva Chauth for SRK as a normal phenomena :P
Thank you very much. nice poem
ReplyDeleteHad good fun reading this one
ReplyDeleteThanks Seema and Bindu :)
ReplyDeletemast likha hai :)
ReplyDeleteThanks Shveta :-)
ReplyDelete